Horoscope Today : चंद्र ग्रहण के बाद इन 4 राशि वालों को हो सकती है आर्थिक समस्या… पढ़ें दैनिक राशिफल
Horoscope Today 9 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 9 नवंबर 2022, बुधवार को मार्गशीर्ष मास का आरंभ हो रहा है. आज कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. मेष राशि में कल चंद्र ग्रहण लगा था, आज चंद्रमा मेष राशि को छोड़कर वृष राशि में प्रवेश करेगा. आज के दिन आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि- आपके लिए आज कोई कानूनी कार्य सिरदर्द बन सकता है, जिसमें आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से मदद लेनी होगी. कार्यक्षेत्र में आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से आपको कहीं दूसरी जगह भी जाना पड़ सकता है. आज आपके घर अतिथि आगमन होने से आपका कुछ खर्च बढ़ेगा, लेकिन फिर भी आप घर आए मेहमान के लिए अच्छे मेजबान बनेंगे.
वृष राशि- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज आपको अपने विचारों में नवीनता लानी होगी, नहीं तो संतान आपकी किसी बात से परेशान हो सकती है. यदि आप जीवनसाथी के कैरियर को लेकर चिंतित चल रहे हैं, तो उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है, जिससे आपकी वह चिंता समाप्त होगी, लेकिन आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय सता रहा है, इसलिए सावधान रहें और किसी मांगलिक कार्यक्रमों में आज आप अपने रीति-रवाजों पर पूरा ध्यान दें.
मिथुन राशि- आज का दिन कुछ असमंजस बना रहेगा, क्योंकि आज कई काम एक हाथ आने से आपके व्याकाग्रता बढ़ेगी और आपको समझ नहीं आएगा कि किसे पहले करो और किसे बाद में. आप अपने रिश्तेदारों से रिश्तो को निभाने की पूरी कोशिश करेंगे और आप अपने आवश्यक कार्य को भी कल पर टाल सकते हैं, जो आपके लिए बाद में समस्या बन सकते हैं.
कर्क राशि- आज दिन आय व व्यय में संतुलन बनाए रखने के लिए रहेगा. आपकी आय मे बढ़ोतरी होने से आप संतुष्ट रहेंगे, लेकिन आपके कुछ खर्चे ना चाहते हुए भी बढ़ सकते हैं, जिन पर आप लगाम लगाने की पूरी कोशिश तो करेंगे, लेकिन फिर भी आप उसमें सफल नहीं हो पाएंगे. आप किसी व्यक्ति से कोई वादा बहुत ही सोच समझ कर करें, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा.
सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए बिजनेस में कुछ समस्या लेकर आ सकता है. आप अपने किसी साथी के कारण कोई बड़ा नुकसान उठा सकते हैं, लेकिन आप अपने भाई बहनों से चल रही अनबन को आज बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे और परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, जिससे आपका मानसिक तनाव भी थोड़ा कम होगा.
कन्या राशि- आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आपको धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जहां आपकी कुछ अन्य लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए निवेश की कोई अच्छी सूचना लेकर आ सकती हैं. आज आप अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें, तभी आप उन्हें आसानी से पूरा कर पाएंगे और आलस्य को छोड़कर आपको आगे बढ़ना होगा.
तुला राशि- आज आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखने रखनी होगी, तभी वह बिजनेस में लोगों से अपना काम आसानी से नहीं निकाल पाएंगे और घर से दूर नौकरी में कार्यरत लोगों को आज परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है. आज आपको अपने आवश्यक कार्य को धैर्य रखकर करना होगा और वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सम्मान करें.
वृश्चिक राशि- आज का दिन उतम रुप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी चल व अचल संपत्ति का सौदा बहुत ही सावधानी से करना होगा और आप किसी नए काम की शुरुआत बड़ों के नेतृत्व में करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होगे और अच्छी तरक्की पायेगे. आपको आज ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने का मौका मिलेगा.
धनु राशि- आपके लिए आज का दिन मेहनत से आगे बढ़ने के लिए रहेगा. आप कार्य क्षेत्र में अपने लक्ष्य को आसानी से पुरा करके प्रसन्न रहेंगे और आपके जुनियर भी आपकी पूरी मदद करेंगे. आपको आज परिवार के सदस्यो की ओर से कोई वस्तु उपहार में मिल सकती है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी आज आप किसी से उधार लेने से बचें.
मकर राशि- आज का दिन खुशियों भरा रहेगा, क्योंकि परिवार के किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने से आज परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा और आप मित्रों के साथ कहीं मनोरंजन व पिकनिक आदि की योजना बना सकते हैं, आपको आज किसी काम के लिए निसंकोच आगे बढ़ना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. बड़ों की बात आप पूरे ध्यान से सुने और उस पर अमल करें.
कुंभ राशि- आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आप अपने कैरियर को लेकर यदि चिंतित चल रहे हैं, तो आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आज आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है.कार्यक्षेत्र मे आज आपको शत्रुओ से सावधान रहना होगा.
मीन राशि- आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उनके विवाह प्रस्ताव पर आग लग सकती है. कामकाज की स्थिति कुछ मध्यम रहेगी और पारिवारिक मामलों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी हो सकती है. आपको अपने आलस्य को त्याग कर अपने कामों पर आगे बढना होगा, तभी वह पूरे हो जाएंगे, नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं और आप व्यर्थ की इसी बात को लेकर वाद-विवाद में ना पड़े.