Horoscope Today 22 November 2022: तुला, मीन राशि वाले न करें यह गलती, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल…
Horoscope Today 22 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 22 नवंबर 2022, मंगलवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि रहेगी. आज हनुमान जी की कृपा पाने का दिन है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति आपके भाग्य को कैसे प्रभावित कर रही है? आइए जानते हैं आज का राशिफल.
मेष राशि...
आज का आपका दिन उत्तम रहने वाला है. दांपत्य जीवन जी रहे लोग अपने साथी की बातों से परेशान रहेंगे. आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है. स्थायित्व की भावना को आज बल मिलेगा. आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर चल रही थी, तो वह आज मजबुत होगी, क्योंकि आपका व्यापार में रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।
वृषभ राशि...
आज आपको लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी, यदि आज किसी से कोई लेन-देन कर रहे हैं, तो वह लिखित में करें, नहीं तो बाद में यही आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. आप कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से अच्छा नाम कमा सकते हैं आपको आज परस्पर प्रेम की भावना को बल मिलेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज तरक्की मिलती दिख रही है।
मिथुन राशि...
आज प्रत्येक कार्य करने पूरी सूझबूझ दिखाएंगे और बिजनेस कर रहे लोग आज किसी पर भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करें. नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है. कला के क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा नाम कमा सकते हैं. आपको अपने मित्रों व करीबियों की बातों को सुनकर ही कोई जवाब देना होगा, नहीं तो आप किसी गलत बात के लिए हां कर सकते हैं.
कर्क राशि...
आज का दिन आपका कोई नयी संपत्ति मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी. कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आज शांति बनाए रखें और परिवार में चल रही कलह से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा. आपको अपनी कुछ बातों को गोपनीय रखना होगा व किसी से शेयर ना करें. किसी भी वाहन की खरीदारी करते समय माता पिता से आशीर्वाद लेकर जाएं.
सिंह राशि...
आज का दिन उलझनो भरा रहेगा, लेकिन आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. सामाजिक कार्य में कार्यरत लोग अपने कैरियर को संवार सकते हैं. आप साहस व पराक्रम से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा. काम ढुढ रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा. आज आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा.
कन्या राशि...
आज का दिन अति उत्साहित होने वाला है. आप किसी धन संपत्ति की खरीदारी में व्यस्त रहेंगे, लेकिन आपको उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जाचनां होगा. आप किसी से कोई भी बात पूरी करवाने के लिए जिद कर सकते हैं. रचनात्मक कार्य में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका मिलेगा।
तुला राशि...
आज का आपका दिन रचनात्मक मामलों में उत्तम रहेगा. दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप किसी मामले में अति विश्वास करने से बचे, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकते हैं. यदि किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो वह आपके लिए उत्तम रहेगा. कैरियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही है, तो उसमें आज सुधार होगा।
वृश्चिक राशि...
आज का दिन धन के मामले में उत्तम रहेगा, लेकिन यदि वह किसी को धंधार देंगे, तो उस धन के वापस आने की संभावना कम है. आप कार्य क्षेत्र में कुछ नई तकनीकों को अपना सकते हैं, जिसे आप भविष्य में अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे. यदि आपका कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो उसमें भी धैर्य बनाए रखना होगा. कुछ कामों की आज आप सूची बनाएं।
धनु राशि...
कैरियर के दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. यदि आप अपने कैरियर को लेकर परेशान परेशान चल रहे हैं, तो आपको कोई अच्छा मुकाम मिलेगा और आपको आज किसी नयी नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती है. आपकी साख चारों ओर फैलेगी. आपको किसी मामले में अति उत्साहित होने से बचना होगा. आज वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी. मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
मकर राशि...
आज का दिन किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए उत्तम रहेगा. आप किसी कार्य को करने में पुरी शान दिखायेगे, लेकिन आपसे संतान के भविष्य के लिए धन संचय करने के लिए जीवन साथी से विचार विमर्श कर सकते हैं. आपके अंदर आज मान सम्मान का भाव बना रहेगा और कुछ गंभीर विषयों में आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे. आपको बड़प्पन दिखाते हुए कुछ कामो को करना होगा।
कुंभ राशि...
आज का आपका दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आपके कार्य में यदि कुछ रुकावट आ रही रहे थी, तो वह दूर होंगी और आप आध्यात्मिक कार्यों से जुड़कर अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे. आपकी भगवान के प्रति आस्था होने से आपका विश्वास बना रहेगा. किसी जन कल्याण के कार्य से जुड़ने का आज आपको मौका मिलेगा, लेकिन स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही है, तो उसे नजरअंदाज ना करें।
मीन राशि...
आज आपको अचानक यात्रा पर जाना पड सकता है. आज आप घर परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से आप तैयारियों में व्यस्त रहेंगे. आर्थिक मामलों के लिए दिन पहले से बेहतर रहेगा, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप किसी सरकारी अनुशासन बनाए रखें. आपको किसी भी काम में लापरवाही बरतने से बचाना होगा, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।