हरतालिका तीज 2025 : कब है ,जानें व्रत की तिथि, शुभ योग और पूजा विधि

हरतालिका तीज 2025 इस बार बेहद खास रहने वाली है। हिंदू धर्म में इस व्रत का विशेष महत्व होता है, जो भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इससे उन्हें अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस साल हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त, मंगलवार को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि 25 अगस्त को दोपहर 12:35 बजे से शुरू होकर 26 अगस्त दोपहर 1:55 बजे तक रहेगी। चूंकि तृतीया तिथि उदयकाल में 26 अगस्त को रहेगी, इसलिए व्रत इसी दिन रखा जाएगा।
इस बार तीज पर कई शुभ योग बन रहे हैं। तृतीया तिथि के साथ-साथ अंगारकी चतुर्थी और विनायकी चतुर्थी का भी योग है। साथ ही चंद्रमा कन्या राशि में मंगल के साथ धन योग बनाएंगे और हस्त नक्षत्र का संयोग भी इस दिन को विशेष बना रहा है। यह दिन व्रत करने वाली महिलाओं के लिए अत्यंत फलदायी रहेगा।
हरतालिका तीज 2025 की पूजा विधि:
- सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ वस्त्र पहनें।
- मिट्टी से शिव-पार्वती और गणेशजी की प्रतिमा बनाएं और उन्हें कपड़े पर स्थापित करें।
- पहले गणेश जी की पूजा करें, उन्हें दूर्वा और तिलक अर्पित करें।
- फिर माता पार्वती को श्रृंगार सामग्री और शिवजी को बेलपत्र अर्पित करें।
- मिठाई, वस्त्र और हरतालिका तीज व्रत कथा पढ़ें।
- अंत में शिव-पार्वती और गणेशजी की आरती करें।
- शाम को भी पुनः विधिपूर्वक पूजा और आरती करें।
इस प्रकार, हरतालिका तीज 2025 का व्रत शुभ योगों के साथ आने वाला है, जो महिलाओं को सौभाग्य, प्रेम और पारिवारिक समृद्धि प्रदान करने वाला माना जा रहा है