सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, कॉलेज में निकली भर्ती
बालोद : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बालोद जिले के डौण्डी लोहारा कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 4 नवंबर तक का समय दिया गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डी लोहारा के लिए निकाली गई है। कॉलेज में एक पद पर भर्ती होनी है, जिसके लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में स्नातक तय की गई है।
अतिथि व्याख्याता का आमंत्रण स्वीकार होने पर प्रति कालखण्ड रू. 300/- तथा प्रतिदिन अधिकतकम 04 कालखण्ड एवं रु. 1200/- एवं मासिक (अधिकतम) रू. 31200/- मानदेय दिया जायेगा। अतिथि व्याख्याता को अवकाश की पात्रता नहीं हैं। शासकीय अवकाश एवं स्वयं की अवकाश पर मानदेय देय नहीं होगी।