एक हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द: सरकार ने महंगे एयरफेयर पर लगाम लगाई

नई दिल्ली। पिछले पांच दिनों से इंडिगो की उड़ानें लगातार रद्द होने और यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अन्य एयरलाइनों के टिकट की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने यात्रियों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी की सेवा बाधित होने से आम यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो ने पांच दिनों के भीतर एक हजार से अधिक उड़ानें रद्द की हैं, जिसके चलते दिल्ली, मुंबई सहित प्रमुख एयरपोर्टों पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है।
स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने एयरफेयर कैप लगाने का निर्णय लिया है। सिविल एविएशन मंत्रालय ने बताया कि प्रभावित रूटों पर उचित और नियंत्रित किराया सुनिश्चित करने के लिए रेगुलेटरी पावर का उपयोग किया गया है। इससे उड़ानों के किराए में अनियंत्रित बढ़ोतरी नहीं होगी और यात्रियों को सीधी राहत मिलेगी।
इंडिगो की उड़ानों में रुकावट के बाद कई रूटों पर टिकट की कीमतों में अचानक उछाल आ गया था। ऐसे में सरकार ने शनिवार को एयरफेयर कैप लागू करते हुए कहा कि स्थिति सामान्य होने तक यह सीमा प्रभावी रहेगी। मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों को आधिकारिक निर्देश जारी कर किराया सीमा का सख्ती से पालन करने को कहा है। आदेश से जुड़े विस्तृत दिशानिर्देश शीघ्र जारी किए जाएंगे।



