बंद पड़े खदान में नहाने उतरे महाराष्ट्र के चार दोस्त, तीन की बाहर आई लाश…

राजनंदगांव. स्वतंत्रता दिवस पर पिकनिक मनाने का प्लान महाराष्ट्र के चार दोस्तों के लिए काल बन गया. राजनांदगांव में पहुंचे चारों दोस्त हादसे का शिकार हो गए, जिसमें तीन को अपनी जान गंवानी पड़ी.
पिकनिक मनाने आए 4 दोस्त हादसे का शिकार हो गए राजनांदगांव सोमनी थाना क्षेत्र के मनगट्टा में मंगलवार को पिकनिक मनाने आए 4 दोस्त आए थे. मौज-मस्ती के चक्कर में बिना गहराई की जानकारी के लंबे समय से बंद पड़े खदान में नहाने उतरे युवक पानी में डूब गए. इनमें से 3 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों का शव का बरामद किया.पिकनिक मनाने गोंदिया से राजनांदगांव आए थे चारों: गोंदिया (महाराष्ट्र) के एक कोचिंग क्लास में नौकरी करने वाले चार दोस्त राजनांदगांव के मनगट्टा में पिकनिक मनाने पहुंचे थे.
अतुल पुड़े (नागपुर), अरविंद कुमार (यूपी), एन मिश्रा (भिलाई) और नारायण साल्वे (राजस्थान) यहां बंद पड़े खदान में पानी भरा देख उसमें नहाने का मन बनाया. अतुल, अरविंद और एन मिश्रा पानी में उतरे. नारायण साल्वे पानी में उतर पाता, उससे पहले तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बाहर खड़े नारायण साल्वे में मदद के लिए आवाज लगाई तो आसपास के लोग पहुंचे. तब तक तीनों पानी में समा चुके थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया. अतुल की बाॅडी फौरन मिल गई। लेकिन आर्मी और भिलाई निवासी एन मिश्रा के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी दो युवकों का शव बरामद करने में पुलिस को देर रात लग गई। वही नगर पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव अमित पटेल का कहना है थाना सोमानी के मनघटा सूचना मिलेगी चार लोग पिकनिक बनाने आए हुए थे जहां तीन लोग बंद पड़ी खदान में नहाने उतरे और लापता हो गए।
तीनों का शव पुलिस ने देर रात तक बरामद कर लिया है चारों युवक महाराष्ट्र गोंदिया सिद्धिविनायक कोचिंग में काम करते थे। पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचे थे और हादसे का शिकार हो गए ऐसी घटना यहां लापरवाही के कारण होते रहती है।