मंत्री लखमा के बयान पर पूर्व मंत्री मूणत का पलटवार, बोले- गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले 4 साल में नहीं बंद कर पाए दारू…
रायपुर : मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने निशाना साधा है. उन्होंने सरकार से सीधा सवाल किया कि शराबबंदी कब होगी. साथ ही वरिष्ठ बीजेपी नेता के बेटे के वायरल वीडियो पर भी बीजेपी का रिएक्शन सामने आया है. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले 4 साल में दारू नही बंद कर पाए. छत्तीसगढ़ की महतारी बहने पूछ रही हैं कि 4 साल में भी क्यों वादे पूरे नहीं कर पाए. शराबबंदी के लिए 3 कमेटी बनी, अध्ययन दल बना उसकी रिपोर्ट कहां है.
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, आदिवासियों के हक लिए हम उनके साथ 24 घंटे मैदान में खड़े मिलेंगे. हमारी सरकार के समय में सब कुछ स्पष्ट था, भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है. आगे उन्होंने कहा, आरक्षण को लेकर कांग्रेस घर-घर पर्चा बांटेगी. भारतीय जनता पार्टी आदिवासी मुद्दे को लेकर भानुप्रतापुर उपचुनाव लड़ेगी.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी पूर्व मंत्री राजेश मूणत में कहा चुनाव में विकास का मुद्दा होगा. सरकार ने आदिवासी समाज को ठगने का काम किया, वनांचल क्षेत्रों में तेंदूपत्ता निर्माण के कार्य अधूरे पड़े हैं. यह संपूर्ण मुद्दे लेकर हम चुनाव में जनता के बीच आएंगे.
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने गुजरात चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल और गुजरात मॉडल की तुलना को लेकर कहा कि हमने तो उत्तर प्रदेश असम सब जगह देख लिया. अब हिमाचल में देखें पहले. अपना घर तो ठीक कर लें. यह घोषणा करके गए हैं वहां. पड़ोस के घर की पहले चिंता कर रहे हैं अपने घर में आग लगी है. अपने प्रदेश की चिंता छोड़कर खैरात बांटने की चिंता कर रहे हैं. पहले अपना घर संभाल लें.