Raipur
पूर्व CM डॉ रमन सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में लाया गया अस्पताल, जाने अभी की हालत…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। शुक्रवार की देर रात तबीयत खराब होने पर डॉ. रमन सिंह को रायपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया था।
पूर्व सीएम के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अभी उनकी छुट्टी हो गई है. रात में असहज महसूस करने पर रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जांच में सब कुछ सामान्य पाए जाने पर अभी छुट्टी कर दी गई है. वे इस समय घर में आराम कर रहे हैं।
करीबी सूत्रों के मुताबिक रमन सिंह को घबराहट महसूस हो रही थी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. डॉ. रमन सिंह को शनिवार दोपहर तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. रूटीन चेकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।