पिता ने अपनी ही शादीशुदा बेटी को बनाया अपनी हवस का शिकार, पीड़िता ने दर्ज कराया मामला
गरियाबंद : छुरा में पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक प्रकरण सामने आया है. छुरा क्षेत्र के गांव में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति पर उसकी 23 साल की शादीशुदा बेटी ने रेप करने का आरोप लगाया है.
युवती की शिकायत के आधार पर छुरा थाने की पुलिस ने गुरुवार को उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने छुरा थाने की पुलिस को बताया कि 4 नवंबर की रात उसके पिता ने उसे घर पर अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया है. विरोध करने पर वह उसकी छह वर्षीय बच्ची के गले में चाकू और टंगिया लगाकर जान से मारने की धमकी दे रहा था.
वहीं इस संबंध में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था. पिता की घिनौनी करतूत से जब वह डर गई थी, फिर बाद में हिम्मत कर पुलिस को तहरीर दी. पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इस संबंध में छुरा थाना प्रभारी भुषण चंद्राकर ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 506, 376 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला को मेडिकल मुआयना के लिए भेजा गया है. आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.