National
गज़ल गायकी के एक और स्वर्णिम युग का अंत, नहीं रहे गजल सम्राट पंकज उधास, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस…

नई दिल्ली। गजल गायकी के सम्राट कहे जाने वाले देश के अनुभवी ग़ज़ल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। उनके परिवार ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि पंकज उधास की बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर परिवार का स्टेटमेंट जारी किया है।
इस पोस्ट में कहा गया, ‘अतयंत दुख के साथ, हम आपको बेहद दुख के साथ बता रहे हैं कि पद्मश्री पंकज उधासा का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से बीमार थे।’