पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, कुकर IED किया ब्लाट, सर्चिंग ऑपरेशन जारी…
नारायणपुर। नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यहां पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान नक्सलियों ने IED भी ब्लास्ट किया है। पुलिस जवानों के तरफ से जवाबी कार्रवाई होते देख नक्सली मौके से भाग उठे।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने कुकर IED भी ब्लास्ट किया। हालाँकि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुई। वहीं जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग निकले।
बता दें कि, मुठभेड़ के वक्त, डीआरजी और सीएएफ के संयुक्त बल सर्चिंग पर निकले हुए थे। इस दौरान ही मुठभेड़ हुई। IPS पुष्कर शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल मुठभेड़ वाले इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है।