चुनाव आयोग ने बीजेपी-कांग्रेस को भेजा नोटिस, अमित शाह, राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया?
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी जुबानी जंग जारी है. दोनों प्रमुख पार्टियों में जारी जुबानी जंग के बीच चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस पर सख्त एक्शन लिया है. आयोग ने राहुल गांधी और अमित शाह के भाषणों पर दोनों पार्टियों को नोतिस भेजकर जवाब मांगा है.
बीजेपी की शिकायत पर कांग्रेस को नोटिस
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी की शिकायत पर नोटिस भेजा गया है, अपनी शिकायत में बीजेपी ने राहुल द्वारा एससी, एसटी के लिए नौकरियों में आरक्षण न दिए जाने और आरएसएस की सदस्यता को लेकर की गई टिप्पणी का जिक्र किया. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बयानों को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है.
आरक्षण के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं पीएम मोदी
बीजेपी ने राहुल गांधी के उन बयानों को मुद्दा बनाया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गुजरात में उद्योगों को लेकर महाराष्ट्र के युवाओं के अवसर छीने जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह के बयानों पर आरोप लगाया कि वे आरक्षण के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं और आतंकवाद के मुद्दे को लेकर समाज में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को 18 नवंबर तक जवाब देने का निर्देश दिया है.