अदालत में सुनवाई के दौरान हुआ कुछ ऐसा की जज साहब के भी उड़ गए होश…
एक तरफ जहां डिजिटल इंडिया के इस दौर में हम हर एक चीज के लिए मोबाइल और इंटरनेट पर आश्रित हैं तो वहीं डिजिटलाइजेशन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। डिजिटलाइजेशन के जहां कई फायदे हैं तो इसके कई दुष्परिणाम भी सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है, जिसे जानकर आप भी शर्मसार हो जाएंगे।
दरअसल मामला ब्रिटेन का है, जहां कोर्ट में मोबाइल फोन की तस्करी के एक मामले की सुनवाई चल रही थी। मामले में सुनवाई वर्चुअल तरीके से हो रही थी। लेकिन इसी बीच जोर-जोर से आवाजें आने लगी। ये आवाज सुनकर हर कोई हैरान था।
बताया गया कि आवाज़ें काफी तेज़ आ रही थी। न्यायाधीश ने माइक्रोफ़ोन को म्यूट करने के कहा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद न्यायाधीश ने कार्यवाही को अचानक खत्म कर दिया। जज ने कहा कि वीडियो लिंक के जरिए अब सुनवाई आयोजित नहीं की जाएगी। बैरिस्टर का कहना है कि न्यायाधीश द्वारा जेल से सीवीपी लिंक के माध्यम से सुनवाई में भाग लेने वाले लोगों को म्यूट करने के बाद आवाज़ें थोड़ी कम हुई थी।