Raipur
		
	
	
छत्तीसगढ़ लोक आयोग के 23वें वार्षिक प्रतिवेदन का राज्यपाल ने किया विमोचन

रायपुर :छत्तीसगढ़ लोक आयोग, रायपुर के 23वें वार्षिक प्रतिवेदन (वर्ष 2024-25) का विमोचन आज राजभवन में माननीय राज्यपाल रमेन डेका द्वारा किया गया। आयोग के प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति आई.एस. उबोवेजा ने प्रतिवेदन को राजभवन में राज्यपाल महोदय को औपचारिक रूप से भेंट किया।
इस अवसर पर लोक आयोग कार्यालय, रायपुर के विधि सलाहकार अजीत कुमार राजभानु, उपसचिव के.पी. सिंह भदौरिया, तकनीकी सलाहकार राकेश पुराम तथा निज सचिव राजेश कुमार गजेन्द्र भी उपस्थित थे।
 
				 
					


