बांग्लादेश में हिंदू पत्रकार की गोली मारकर हत्या, 18 दिन में पांचवीं वारदात

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। सोमवार को जशोर जिले में हिंदू पत्रकार राणा प्रताप बैरागी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बीते 18 दिनों में यह हिंदुओं की पांचवीं हत्या है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब छह बजे मोटरसाइकिल सवार बदमाश राणा प्रताप बैरागी की बर्फ फैक्ट्री पर पहुंचे और उन्हें बाहर बुलाया। इसके बाद वे उन्हें एक नजदीकी क्लिनिक के पास स्थित गली में ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वहां किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।
कहासुनी के बाद हमलावरों ने राणा प्रताप बैरागी पर कई राउंड फायरिंग की और वारदात को अंजाम देने के बाद मनीरामपुर की ओर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सात खाली कारतूस बरामद किए हैं। मनोहरपुर यूनियन परिषद के अध्यक्ष अख्तर फारुक मिंटू ने घटना की पुष्टि की है।
घटना के बाद हिंदू समुदाय में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
राणा प्रताप बैरागी पेशे से पत्रकार थे। इस घटना ने एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा को उजागर किया है। इससे पहले भी देश से हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।



