NH MMI रायपुर में न्यूरोसर्जरी की ऐतिहासिक उपलब्धि, 1.5 साल में 100 ब्रेन व स्पाइन ट्यूमर सर्जरी सफल

रायपुर। मध्य भारत में उन्नत न्यूरोसर्जिकल उपचार के क्षेत्र में एनएच एमएमआई नारायणा अस्पताल, रायपुर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अस्पताल के वरिष्ठ कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन डॉ. घनश्याम ससापरधी ने मात्र डेढ़ वर्ष की अवधि में 100 सफल ब्रेन और स्पाइन ट्यूमर सर्जरी कर एक महत्वपूर्ण मेडिकल माइलस्टोन हासिल किया है।
यह उपलब्धि उन मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जिन्हें अब जटिल ब्रेन और स्पाइन सर्जरी के लिए मेट्रो शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। रायपुर में ही विश्वस्तरीय न्यूरोसर्जिकल देखभाल उपलब्ध हो रही है।
इन सर्जरी में कई अत्यंत जटिल केस शामिल रहे, जिनमें अवेक क्रैनियोटॉमी, स्पीच और मोटर एरिया के पास स्थित ट्यूमर, एंडोस्कोपिक ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, स्कल-बेस ट्यूमर और जटिल स्पाइन ट्यूमर रिमूवल शामिल हैं। सभी सर्जरी में न्यूरोलॉजिकल फंक्शन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।
अस्पताल में न्यूरोनेविगेशन, इंट्रा-ऑपरेटिव अल्ट्रासाउंड, न्यूरोमॉनिटरिंग, ब्रेन मैपिंग, एमआरआई ट्रैक्टोग्राफी, हाई-डेफिनिशन एंडोस्कोपी, CUSA और अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप जैसी तकनीकों का उपयोग किया गया, जिससे सर्जरी अधिक सुरक्षित और सटीक हो सकी।

इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. घनश्याम ससापरधी ने कहा
100 जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक पूरा करना पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। आधुनिक तकनीक और मल्टी-डिसिप्लिनरी सहयोग ने बेहतर परिणाम सुनिश्चित किए हैं।
एनएच एमएमआई रायपुर में ब्रेन ट्यूमर के साथ-साथ ब्रेन एन्यूरिज़्म, एवीएम, स्ट्रोक, एपिलेप्सी और मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी की सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।
अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर श्री अजीत बेल्लमकोंडा ने कहा कि समय पर लक्षणों की पहचान और जांच से मरीजों की रिकवरी बेहतर होती है और यही अस्पताल की प्राथमिकता है।



