सीएम भूपेश बघेल ने मोरबी दुर्घटना पर जताया दुःख
रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने मोरबी दुर्घटना पर दुःख जताया है।उन्होंने ट्वीट कर लिखा – मोरबी की दुर्घटना अत्यंत दुखद और त्रासद है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों के परिजनों को संबल दें, घायल जल्द स्वस्थ हों। आशा है प्रभावित परिवारों को राज्य और केंद्र सरकार से हर संभव सहायता मिलेगी।
बता दे गुजरात में रविवार रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां के मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. इस हादसे में 141 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग( people ) मौजूद थे। ये लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे।रेस्क्यू( rescue) के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स( airforce) एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।