सीएम भूपेश बघेल ने मंडी में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को किया संबोधित
रायपुर/हिमाचल : सीएम भूपेश बघेल ने मंडी में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद है. वही मंडी परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली में मोरबी, गुजरात की दुखद घटना को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया। इससे पहले प्रियंका गाँधी ने भूतनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया।
बता दें कि पुरानी पेंशन, नई पेंशन, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा गर्माया हुआ है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि राजनीतिक दलों की तैयारियों के लिए भी यह मुद्दा अहम साबित हो सकता है।
एक ओर जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सत्ता में आने पर पुरानी योजना को दोबारा लागू करने की बात कर रहे हैं। वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भी इसकी बहाली पर विचार करने की बात कह चुकी है। इस मुद्दे को विस्तार से समझते हैं।