उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज…हरिवंश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, क्या नए पद पर होंगे विचार?

दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के एक दिन बाद मंगलवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट की तस्वीर राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर साझा की गई, जिसमें लिखा गया कि “राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।”
बता दें कि सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही की कमान उपसभापति हरिवंश को सौंपी गई, जिन्होंने मंगलवार को सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता की। हालांकि, भारी हंगामे के चलते कार्यवाही कुछ ही देर बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
उपराष्ट्रपति का पद छोड़ने के साथ ही राज्यसभा का सभापति पद स्वतः रिक्त हो गया, क्योंकि भारत में उपराष्ट्रपति ही उच्च सदन के पदेन सभापति होते हैं। अब जब इस्तीफा मंजूर हो गया है, तब तक के लिए राज्यसभा की सभी कार्यवाही उपसभापति हरिवंश ही संचालित करेंगे। जरूरत पड़ने पर राष्ट्रपति किसी वरिष्ठ सदस्य को भी यह जिम्मेदारी सौंप सकती हैं।
गौरतलब है कि इस्तीफे से कुछ घंटे पहले तक धनखड़ राज्यसभा में बेहद सक्रिय थे। उन्होंने विपक्ष से संवाद और सहमति की अपील की थी, साथ ही जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार कर संबंधित प्रक्रिया की घोषणा भी की थी।