छत्तीसगढ़ः बेटे ने की मां की हत्या, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, खबर है कि बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. टेकारी गांव में फूलबाई (56 वर्षीय) महिला की उसके बेटे कमल यादव के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद यह कहासुनी विवाद में बदल गई. और फिर बेटे ने फावड़े से मां पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. उसके बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
बता दें कि यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। मुजगहन थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि “मुजगहन थाना क्षेत्र के टेकारी गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 10:30 बजे मृतिका फूलबाई यादव अपने घर में खाना बना रही थी. उसी दरमियान उसके बेटे कमल यादव से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसके बेटे ने फावड़ा से अपनी मां के सिर पर वार करके उसकी हत्या कर डाली. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा कमल यादव फरार हो गया हैं. आरोपी की तलाश में मुजगहन पुलिस जुट गई है. अब तक फरार आरोपी के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है।”
मुजगहन पुलिस ने बताया कि “आरोपी बेटा नशा करने का आदी है. पुलिस को शक है कि नशे की हालत में ही आरोपी बेटे ने फावड़े से वार करके अपनी मां की हत्या की होगी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बेटे ने अपनी मां की हत्या क्यों और किस कारण से की है. यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. आज से लगभग 2 साल पहले माना में मृतिका के बेटे का मानसिक रोगी के रूप में इलाज भी हुआ था।