ChhattisgarhRaipur
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। रमेश नैयर का नाम देश के प्रतिष्ठित पत्रकारों में नाम शुमार है। वे कई अखबारों में संपादक रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम बघेल ने कहा है कि स्व. नैयर जी ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता के प्रतिमान स्थापित किये हैं। वे अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से नयी पीढ़ी के पत्रकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने स्व. नैयर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।