मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक : कई अहम फैसले, दिव्यांगजनों और शिक्षकों को बड़ी सौगात

रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में जहां शासकीय सेवकों के लिए अल्पावधि ऋण उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हुआ, वहीं दिव्यांगजनों और शिक्षा क्षेत्र को भी बड़ी सौगात दी गई।

शासकीय सेवकों के लिए आसान ऋण सुविधा...
बैठक में निर्णय लिया गया कि शासकीय सेवकों की आकस्मिक वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया है। साथ ही एमओयू के प्रारूप को भी मंजूरी दी गई, ताकि पात्र बैंक/संस्था के साथ समझौता किया जा सके।
दिव्यांगजनों के लिए बड़ा कदम...

राज्य सरकार ने दिव्यांग हित में बड़ा निर्णय लिया है। राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम (NDFDC) की बकाया ऋण राशि 24.50 करोड़ रुपये एकमुश्त चुकाने का फैसला किया गया। इस निगम के माध्यम से दिव्यांगजनों को स्वरोजगार और शिक्षा हेतु न्यूनतम 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होता है।
100 स्पेशल एजुकेटर की होगी सीधी भर्ती...

मंत्रिपरिषद ने स्पेशल एजुकेटर पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति दी है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग भर्ती एवं पदोन्नति नियम-2019 को एक बार के लिए शिथिल किया गया है। अब चयन परीक्षा के स्थान पर मेरिट के आधार पर 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।
मुख्य सचिव को विदाई और नए का स्वागत...

बैठक के दौरान 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील का राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में स्वागत किया गया।