CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंड की दस्तक… रायपुर का पारा सामान्य से एक डिग्री नीचे
रायपुर। प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। छत्तीसगढ़( chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में आज पारा 1 डिग्री चढ़ गया। इधर उत्तर छत्तीसगढ़ में सबसे कम तापमान दर्ज किया। जिसके चलते कड़ाके के ठंड की शुरूआत हो गई है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बादल साफ होने की वजह से तापमान में तेजी( speed) से गिरावट आई है। राजधानी रायपुर में आज न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। जबकि दिन में तीखी धूप से हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है।
दोपहर ( afternoon)में तेज धुप ने लोगों को परेशान
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं दोपहर में तेज धुप ने लोगों को परेशान कर रखा है। बता दें प्रदेश के नारायणपुर में सबसे कम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसे लेकर बताया जा रहा है कि उत्तरी हवा के प्रभाव से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट