ChhattisgarhRaipur
CG BREAKING NEWS : इस तारीख को नहीं चलेंगी बीआरटी बसें
रायपुर : दिवाली त्योहार के कारण 24 अक्टूबर को रायपुर से नवा रायपुर के बीच तत्पर बीआरटी बसें नहीं चलेंगी। इस संबंध में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा सूचना जारी की गई है। प्रबंधक यातायात ने यह स्पष्ट किया है कि 25 अक्टूबर को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा। बता दें कि रायपुर से नवा रायपुर के बीच तत्पर बसें चलती हैं। नवा रायपुर के लोगों के साथ-साथ मंत्रालय, संचालनालय, पुलिस मुख्यालय या अन्य दफ्तरों के आने-जाने वाले लोग भी इससे आना-जाना करते हैं।