भारत जोड़ो यात्रा में दिखा भाई-बहन का साथ, MP के खंडवा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी कदम से कदमताल करती आईं नजर…
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों से होते हुए बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में प्रवेश कर गई है. 3, 570 किलोमीटर का पैदल मार्च राज्य में आज बोरगोन गांव से शुरू हो गया, जहां राहुल गांधी को उनकी बहन प्रियंका गांधी का साथ भी मिला. बता दें कि प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो गई हैं।
5 दिसंबर को यात्रा राजस्थान में प्रवेश करने से पहले छह जिलों बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर-मालवा के 25-30 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए मध्य प्रदेश में 399 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. मध्य प्रदेश की पांच लोकसभा सीटें भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग में आती हैं. खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और देवास. इन सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।
इन सीटों पर है कांग्रेस की नजर...
बता दें कि कांग्रेस का फोकस रूट की उन 16 विधानसभा सीटों पर है, जिन पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी 16 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है. कांग्रेस ने राज्य में 2018 का विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन कमलनाथ के नेतृत्व वाली उसकी सरकार दो साल बाद गिर गई थी, क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया 20 से अधिक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनी।
मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी...
बुरहानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों की आलोचना की, जिसमें उन्होंने महंगाई, अग्निवीर योजना में कथित खामियों और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण की ओर इशारा किया. उन्होंने संबोधन में कहा, “नोटबंदी और जीएसटी कोई नीति नहीं है, यह एक हथियार है. ये ऐसे हथियार हैं जिनका इस्तेमाल छोटे व्यापारियों, किसानों, मजदूरों और एमएसएमई को मारने के लिए किया गया. इसने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है.”
'चार साल बाद बेरोजगार हो जाएंगे अग्निवीर'
नई सेना भर्ती योजना पर राहुल ने कहा, “सरकार और भारतीय सेना के बीच एक पवित्र रिश्ता था, लेकिन अब मोदी की अग्निवीर योजना ने इस रिश्ते को तोड़ दिया है. चार साल की सेवा के बाद वे बेरोजगार हो जाएंगे.” गुरुवार को राहुल गांधी के खंडवा जिले के पंधाना शहर में आदिवासी आइकन टंट्या मामा के जन्म स्थान बडोदा अहीर जाने की उम्मीद है।