तालाब में तैरता मिला नाबालिग छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस…
रायपुर। राजधानी से दूर धनेली गांव के होटल धनराज के पास तालाब में छठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का तैरता शव मिला है।
शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि सर्वाधिक व्यस्त रहने वाले रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित बंधवा तालाब में सर्वप्रथम मजदूरी करने जा रही महिलाओं ने शव को देखा. सूचना मिलते ही उरला सीएसपी राजीव शर्मा मौका मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
मृतिका के पिता दुलेश्वर साहू ने बताया कि उनकी चार बेटियों में मृतका दूसरे नम्बर की थी. पढ़ने में भी अच्छी थी, कोई टेंशन भी नहीं था. धनेली तो उसका आना जाना भी नहीं था. मंगलवार शाम जब वह किराना सामान लेने गये तभी से छात्रा गायब थी. बुधवार को मृतका के दादाजी के दशगात्र में सभी व्यस्त रहे। बंजारी चौकी में गुमशुदगी की सूचना भी दी गई थी.
वहीं गुरुवार को गांव से 3 किलो मीटर दूर तालाब में शव मिला, चूंकि मामला एक नाबालिग छात्रा से संबंधित है. इसलिए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करेगी. फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।