गुजरात: वोटर लिस्ट में 17 लाख मृत वोटर, SIR अभियान में 30 लाख शिफ्टेड वोटर भी

अहमदाबाद। गुजरात में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान से राज्य की वोटर लिस्ट में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) कार्यालय की गुरुवार को जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, वर्तमान वोटर लिस्ट में 17 लाख से अधिक मृत वोटर अभी भी दर्ज हैं।
SIR अभियान 4 नवंबर को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) द्वारा निर्धारित क्षेत्रों में गणना फॉर्म वितरण के साथ शुरू हुआ और 11 दिसंबर तक चलेगा। रिलीज में कहा गया कि पिछले एक माह में 5 करोड़ से अधिक पंजीकृत वोटरों को गणना फॉर्म वितरित किए गए हैं। 33 जिलों में 100 प्रतिशत वितरण पूरा हो चुका है जबकि वापस आए फॉर्मों का डिजिटाइजेशन कार्य जारी है। अब तक 182 विधानसभा सीटों में से 12 पर डिजिटाइजेशन समाप्त हो चुका है।
डिजिटाइजेशन पूरा होने वाले क्षेत्रों में बनासकांठा जिले के धनेरा एवं थराद, दाहोद जिले के लिमखेड़ा एवं दाहोद (ST), अरावली जिले के बयाद, राजकोट जिले के धोराजी, जसदान एवं गोंडल, जूनागढ़ जिले के केशोद, खेड़ा जिले के मेहमदाबाद, आनंद जिले के खंभात तथा नवसारी जिले के जलालपोर शामिल हैं। डांग जिला इस कार्य में अग्रणी है जहां 94.35 प्रतिशत फॉर्मों का डिजिटाइजेशन हो चुका है।
अभियान के दौरान यह भी पाया गया कि 6.14 लाख से अधिक वोटर अपने पते से गायब हैं जबकि 30 लाख से अधिक वोटर स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं। इसके अलावा BLO को 3.25 लाख से अधिक वोटरों की दोहराव वाली श्रेणी में पहचान हुई जहां उनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं।



