भाजपा का लोकसभा प्रवास कार्यक्रम, नुक्कड़ सभा का किया आयोजन, ग्रामीण विधानसभा से हुई शुरुवात…
रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत व्यास तालाब, बिरगांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत “भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ” विषय पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना अटल बिहारी बाजपाई जी ने इस भावना से की थी की छत्तीसगढ़ प्रदेश का तेजी से विकास होगा। छत्तीसगढ़ में खुशहाली आएगी। परंतु जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है लगातार किसान आत्महत्या कर रहे हैं साथ ही छत्तीसगढ़ की माताओं के साथ बहनों के साथ बलात्कार की घटना हो रही है ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज बची ही नहीं है।
प्रदेशभर के किसान, महिला, युवा इस भ्रष्टाचारी सरकार से पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं।कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा एवं जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नंदकुमार साहू,पूर्व महापौर अम्बिका यदु, महामंत्री ओंकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर,कार्यक्रम प्रभारी श्यामा चक्रवर्ती, खेम सेन, राजकुमार राठी, संजय तिवारी, अकबर अली, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा साहू, मिनी पांडे, प्रकाश बजाज, लीलाधर चंद्राकर, रविंद्र सिंह ठाकुर, विक्रम ठाकुर, होरीलाल देवांगन, जितेंद्र धुरंधर, जितेंद्र गोलछा, विलास सुतार, योगेश साहू, टीकाराम साहू, मेघुराम साहू उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राठी व आभार प्रदर्शन खेम सेन ने किया।