महतारी हुंकार रैली को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की बैठक…
रायपुर : महतारी हुंकार रैली को लेकर बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की बैठक हुई. जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह, भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री पवन साय और महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
11 नवंबर को बिलासपुर में प्रस्तावित महतारी हुंकार रैली की रणनीति को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने हुंकार रैली पोस्टर का विमोचन किया. पोस्टर का टैग लाइन ‘माताओ बहनों की हुंकार गद्दी छोड़ो सरकार’ रखा गया है. पोस्टर में महिला उत्पीड़न से लेकर यौन अपराध का जिक्र किया गया है. इसके अलावा शराब की होम डिलीवरी, कमीशनखोरी और माताओं बहनों को कर्ज माफी के वादे का भी जिक्र है.
बता दें कि शराबबंदी और महिलाओं पर बढ़ते अपराध समेत तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार रैली निकालने जा रही है.