बिलासपुर के डीआरएम राजमल खोईवाल का तबादला, उमेश कुमार को मिली नई जिम्मेदारी

बिलासपुर। रेल मंत्रालय ने बिलासपुर मंडल के रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल का तबादला कर दिया है। उनकी जगह अब उमेश कुमार बिलासपुर के नए डीआरएम के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। हाल ही में हुए बिलासपुर रेल हादसे के बाद इसे मंत्रालय की बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।
गौरतलब है कि चार नवंबर को कोरबा-बिलासपुर लोकल मेमू अप लाइन पर खड़ी कोयला लोड मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में 12 यात्रियों की मौत हुई थी और 20 से अधिक यात्री घायल हुए थे। हादसे से रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान भी उठाना पड़ा था।
हादसे की जांच के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन दक्षिण पूर्व सर्किल – कोलकाता के रेल सुरक्षा आयुक्त बीके मिश्रा ने जांच की। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और तीन दिनों तक इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी, मैकेनिकल, सीएंडडब्ल्यू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की। प्रारंभिक रिपोर्ट में सीआरएस ने दुर्घटना का मुख्य कारण अप्रशिक्षित चालक को बताया है।



