LPG ग्राहकों को बड़ी राहत, अब सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा सिलेंडर…
नई दिल्ली। कोरोना काल के वक़्त सरकार ने कई सारी सुविधाओं पर रोक लगा दी गई थी। वहीं सरकार द्वार दी जाने वाली सब्सिडी भी बंद कर दी गई थी। कोरोना काल के खत्म होने के बाद एक बार फिर सरकार सब्सिडी शुरु करने की योजना बना रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि अगले दिसंबर माह से आपके खाते में पहले की तरह 303 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। अगर सरकार ऐसा करती है तो देश के करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि अगर प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिल जाती है तो सरकार जल्द ही फिर से सब्सिडी को चालू कर देगी। एलपीजी सिलेंडर पर भी इतनी ही छूट मिलेगी। जो गैस सिलेंडर लिया जाएगा उसके लिए 900 रुपये नहीं बल्कि 587 रुपये चुकाने होंगे।
आपको बता दें कि सरकार की ये योजना झारखंड, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही है। जिसके बाद अब सरकार सभी राज्यों में लागू करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि सरकार ने पूरे देश में कंपोजिट सिलेंडर को मंजूरी दे दी है। कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर से 7 किलो हल्का होता। हालांकि, अभी इस्तेमाल हो रहे घरेलू सिलेंडर का वजन 17 किलो है। कंपोजिट सिलेंडर जरूर हल्का है, लेकिन यह काफी मजबूत है। इसमें भी तीन परतें होती हैं।