Mahasamund
महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाई, इतने पौवा देशी शराब के साथ किये गए 2 आरोपी गिरफ्तार…
महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा प्रेमलाल साहू द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी में मुखबिर सूचना पर पुलिस ने दो लोगों के कब्जे से 51 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त किया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते दोनो आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 02/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियो को ज्यूडिसियल रिमांड न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी...
- सागर चंद जोशी पिता स्व. शोभा जोशी (45) साकिन ग्राम बरेकेल कला थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.)
- पिलेन्द्र कुमार मुखर्जी पिता झुरू मुखर्जी (40) साकिन ग्राम बरेकेल कला थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.)
जप्त शराब/संपत्ती का विवरण...
- एक सफेद प्लास्टिक बेारी में 51 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 9,180 एमएल शराब कीमती 4,080 रूपये।
- एक मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG 06 GR 8910 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 30,000 रूपये।
- एक नग वीवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती करीबन 5,000 रूपये।
- एक नग आईटेल कंपनी का कीपेड मोबाईल कीमती करीबन 500 रूपये, जुमला कीमती 39,580 रूपये।