बेमेतरा जिले में जल्द शुरू होगी उज्ज्वला योजना 3.0 की नई पहल — 11,992 महिलाओं को मिलेगा मुफ्त एलपीजी कनेक्शन

बेमेतरा। महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत पात्र परिवारों को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाने की तैयारी तेज़ हो गई है। इस संबंध में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्रीमती पी.पी. मानकर्ट ने की। इस अवसर पर एचपीसीएल के असिस्टेंट मैनेजर अशोक सक्सेना, आईओसीएल के मैनेजर नवीन देबनाथ, स्वच्छ ऊर्जा अधिकारी अंकुर सिंह ठाकुर और गैस एजेंसियों के संचालक उपस्थित रहे।
बेमेतरा को मिला 11,992 नए गैस कनेक्शनों का लक्ष्य...
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2025-26 में देशभर में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इनमें से जिला बेमेतरा को 11,992 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य मिला है। इस दौरान अपर कलेक्टर मानकर्ट ने कहा…
“प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें धुएं से मुक्ति मिल सके और जीवन में स्वास्थ्य व सम्मान दोनों बढ़े।”
ऐसे मिलेगा निःशुल्क गैस कनेक्शन...
योजना के तहत गैस कनेक्शन केवल महिला के नाम पर जारी होगा। आवेदन के समय लाभार्थी को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा…
योजना की पात्रता शर्तें...
- परिवार की वार्षिक आय ₹10,000 से अधिक न हो
- परिवार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी का हो
- परिवार के किसी सदस्य के नाम पर पहले से गैस कनेक्शन न हो
- परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी न हो
- स्वयं का चार पहिया वाहन न हो
- 30 वर्गमीटर से अधिक का पक्का मकान न हो
- आवेदन महिला सदस्य के नाम से ही किया जाएगा
गांव-गांव में लगेंगे नामांकन शिविर...
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले की सभी गैस एजेंसियों के माध्यम से पात्र परिवारों के नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन होगा, जहाँ पात्र हितग्राही मौके पर ही आवेदन कर सकेंगे।
अपर कलेक्टर मानकर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि…
“पंचायतों और शहरी वार्डों में जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक महिलाओं को योजना से जोड़ा जाए, ताकि कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहे।”
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, स्वच्छ ऊर्जा अधिकारी, एलपीजी वितरक और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



