दो पाकिस्तानी घुसपैठियों की कोशिशें नाकाम, एक को मार गिराया गया, तो दूसरा…

कश्मीर घाटी में बर्फ गिरने से घुसपैठ के पारंपरिक रास्ते बंद होने के बाद अब पाकिस्तानी जम्मू के रास्ते अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कराने की फिराक में है. जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान की घुसपैठ की ऐसी दो कोशिशों को नाकाम किया और 1 घुसपैठिए को मार गिराया जबकि एक घुसपैठिया जिंदा पकड़ा गया है।
बता दें कि जम्मू के सांबा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पाकिस्तान के दो घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है. पहला मामला जम्मू के अरनिया सेक्टर का है जहां सीमा पर तैनात जवानों ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात कुछ संदिग्ध हरकत देखी. सीमा पर तैनात जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक शख्स को तेजी से भारतीय सीमा की तरफ आते देखा और जब सीमा पर तैनात जवानों ने इस शख्स को रुकने को कहा तो वह तेजी से भारतीय सीमा की तरफ आ गया जिसके बाद उस पर जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें यह घुसपैठिया सीमा पर ही ढेर हो गया।
एक को किया ढेर, दूसरे को किया गिरफ्तार...
वही सांबा सेक्टर के रामगढ़ इलाके में सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर हलचल देखने के बाद उस शख्स को रुकने को कहा. उसके रुकते ही बीएसएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ के आईजी डीके बूरा के मुताबिक जिस घुसपैठिए को मार गिराया गया वह चुनौती देने के बावजूद नहीं रुका तो मजबूरन बीएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी. वहीं दूसरे घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया गया.
बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर है निगरानी...
कश्मीर घाटी में बर्फ गिरने के बाद आप पाकिस्तान जम्मू से घुसपैठ कराने की फिराक में है. बीएसएफ मानती है कि इस तरह की स्थिति हर साल होती है जिसके लिए बीएसएफ तैयार हैं. बीएसएफ के आईजी के मुताबिक सीमा पर प्रबंधन कुछ ऐसा है कि पाकिस्तान चाहे जितने भी प्रयास करे, उसे विफल कर दिया जाएगा. सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात जम्मू के सांबा में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ के आईजी ने दावा किया कि यह टैक्टिक्स है जो सीमा पार से अपनाई जाती है ताकि अगर एक घुसपैठिया भी अंदर आने में सफल हो जाए तो उसके बाद अन्य आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके।