केदारनाथ के बाद पीएम मोदी ने बद्रीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर हैं।केदारनाथ धाम में पुूजा-अर्चना के बाद उन्होंने गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। 9.7 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के बनने के बाद 6 घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में होगा।पीएम मोदी ने केदारनाथ में मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया और वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की । पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम में हेमकुंड रोपवे की नींव भी रखेंगे।
यह रोपवे 12.4 किमी लंबा होगा इसके बन जाने से हेमकुंड साहिब जानेवाले श्रद्धालुओं का पूरा एक दिन बच जाएगा। इस रोपवे के जरिए लोग यह दूरी महज 45 मिनट में पूरी कर लेंगे। बता दें कि बतौर प्रधानमंत्री पिछले 8 वर्षों में नरेंद्र मोदी का केदरानाथ का यह छठा दौरा है। वहीं पीएम मोदी दूसरी बार बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। वे बद्रीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।