प्रशासनिक नियुक्ति : 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा को नई जिम्मेदारी, संभालेंगे आदिम जाति-अनुसूचित जाति विकास विभाग की कमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने सोमवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हाल ही में लौटे 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा को नई जिम्मेदारी सौपी गई है। सरकार ने उन्हें आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। अभी तक यह विभाग नरेंद्र दुग्गे के पास था। दुग्गे के पास सचिव के साथ कमिश्नर ट्राईबल का भी प्रभार था। छत्तीसगढ़ कैडर के IAS सोनमणि बोरा केंद्र में वर्ष 2019 से लैंड मैनेजमेंट जॉइंट सेक्रेटरी थे। उनके लौटने से अब राज्य में दो प्रमुख सचिव हो गए हैं।
1999 बैच के हैं IAS अधिकारी
IAS सोनमणि बोरा असम राज्य के रहने वाले हैं। वे छत्तीसगढ़ कैडर के 1999 बैच के IAS अधिकारी हैं और वे राज्य के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं। श्री बोरा ने जब सर्विस ज्वाइन की थी तब छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का हिस्सा हुआ करता था। राज्य बनने के बाद उन्हें दुर्ग जिले में पहली पोस्टिंग मिली थी।
वे मूलतः असम के रहने वाले है। सोनमणि बोरा का जन्म माजुली द्वीप में हुआ जो दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है। सोनमणि बोरा का जन्म 1 अप्रैल 1976 को असम के नगांव जिले के पुरानी बस्ती गोदाम में हुआ था। उनके पिता का नाम जादब बोरा व माता का नाम कराबी बोरा है। सोनमणि बोरा के पिता प्रख्यात पत्रकार, शिक्षक, लेखक व उपन्यासकार थे। उनका चयन सिविल सेवा में हुआ था। पर साहित्य में रुचि के चलते कुछ समय सिविल सेवक की नौकरी कर उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने कई चर्चित उपन्यास लिखे थे।
नेट-जेआरएफ क्वालिफाइड
सोनमणि बोरा की स्कूली शिक्षा गुवाहाटी असम से हुई। उन्होंने 1993 में कॉटन स्कूल से कला स्ट्रीम से बारहवीं बोर्ड में असम राज्य में टॉप किया। जिसके बाद वे ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली चले गए। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी की राजमस कॉलेज से वर्ष 1996 में स्नातक की डिग्री ली। फिर 1998 में सेंटर फॉर पॉलिटिकल स्टडीज जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उन्होंने नेट– जेआरएफ की परीक्षा भी क्वालीफाई की है।
इन जिलों और संभागों की संभाल चुके हैं कमान
रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ और रायपुर निगम कमिश्नर का भी कार्यभार भी संभाल चुके हैं। आईएएस श्री बोरा रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर चांपा और कबीरधाम जिले में कलेक्टर रह चुके हैं। वे बिलासपुर संभाग के कमिश्नर भी रहे हैं। आईएएस सोनमणि बोरा राज्यपाल के सचिव समेत कई बड़े पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।