चुनाव नतीजे के बाद अधीर रंजन का बड़ा बयान, कहा…
दो राज्य और छह विधानसभा उपचुनाव के आए नतीजे के एक दिन बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है चौधरी ने कहा कि अब मोदी मैजिक खत्म हो रहा है. अधीर रंजन ने कहा कि लद्दाख में चीनी सेना ने घुसपैठ की और आवास सुविधाओं के साथ 200 से अधिक आश्रय बनाए. अब हमारी सेना को दूर के क्षेत्रों में गश्त करने की अनुमति नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो सियाचिन ग्लेशियर में स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है. यह जरूरी है कि सरकार जी20 का जिक्र करने के बजाय भारत-चीन मुद्दे (संसद में) पर चर्चा करे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि मोदी जी को इस चुनाव से सबक लेना चाहिए , मोदी जी का मैजिक खत्म हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि तीन चुनाव लडे, एक में जीते है. गुजरात में घर घर गए, इतने विकासशील होने के बावजूद घर घर क्यों गए? साम्प्रदयिक ध्रुवीकरण करना पड़ा. मोदी जी का मैजिक उनसे दूर जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि अग्निवीर को ऐसे दिखाया तो अब हिमाचल में क्या हुआ? राहुल जी से इनकी मुकाबला 2024 में होगा. मोदी जी चाहते है वो हिंदुस्तान में गुरु बने बाकि सब चेला बने. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी राहुल गाँधी से डरते है. क्योंकि कोई सर उठा के अगर बात करता है तो वो है हमारे नेता राहुल गाँधी है।