बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने रैली निकालकर की शिक्षकों की मांग
जशपुर : जिले में स्थित लुड़ेग हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने रैली निकालकर शिक्षकों की मांग की।
दरअसल पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत लुड़ेग हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी और कोर्स पूरा नहीं होने से छात्र-छात्राएं नाराज हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि 6 प्रमुख विषयों के शिक्षकों के तबादले के बाद से पढ़ाई ठप्प है। इस कारण आज सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने स्कूल में तालाबंद कर लुड़ेग में रैली निकाली।
साथ ही विद्यार्थी सभी विषयों के शिक्षकों को पदस्थ करने की मांग कर रहे हैं। वहीं स्कूल में ताला लगाने और रैली निकाले की सूचना मिलते ही पत्थलगांव एसडीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वे छात्र-छात्राओं को समझाइस दे रहे हैं। एसडीएम आरएस लाल ने जल्द शिक्षकों की कमी दूर करने का आश्वासन दिया है।