जशपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकराई; पांच की मौत

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एनएच-43 पर पतराटोली के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक चराईडांड़ इलाके के एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार में फंसी सभी लाशों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार, सभी युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर देर रात घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर सामने खड़े ट्रेलर को नहीं देख सका और गाड़ी सीधे उसमें जा घुसी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है।



