संविधान दिवस से गायत्री महायज्ञ तक— गुरु खुशवंत साहेब का हसौद–डभरा में आध्यात्मिक व सामाजिक प्रवास…

हसौद। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार द्वारा मां महामाया नगरी हसौद में 9 से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियाँ पूरे उल्लास के साथ जारी हैं। महायज्ञ के प्रमुख अनुष्ठान ज्वार बोआई कार्यक्रम में आज कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।



मंत्री ने कहा कि यह महायज्ञ जन–जन में जागृति, संस्कार, सत्कार्य और सामाजिक समरसता की प्रेरणा देने वाला विराट आध्यात्मिक अभियान सिद्ध होगा। इससे क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सकारात्मक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा।
गुरु घासीदास बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया...
प्रवास के दौरान मंत्री गुरु साहेब हसौद पहुँचे और परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा को नमन कर सेतखाम में पूजा-अर्चना की। उन्होंने समाज के मंगल, शांति व समृद्धि की कामना की और उपस्थित जनों का कुशलक्षेम जाना।
संविधान दिवस एवं प्रगतिशील सतनामी समाज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल...
प्रगतिशील सतनामी समाज विकासखंड डभरा द्वारा आयोजित संविधान दिवस एवं जिला इकाई सक्ती के शपथ ग्रहण समारोह में भी मंत्री गुरु साहेब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवीन दायित्व ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज की प्रगति संगठित प्रयास, शिक्षा और एकता से ही संभव है।



मंत्री ने गुरु घासीदास बाबा की सीख और डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को समाज के उत्थान का मार्ग बताते हुए कहा कि यह प्रेरणा हमें आगे बढ़ने की शक्ति देती है।
SIR प्रक्रिया को बताया लोकतंत्र की मजबूती का आधार...
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने SIR को लेकर कहा कि
“मतदाताओं तक बूथ स्तर पर SIR की पूरी जानकारी पहुँचाएँ। पार्टी के प्रशिक्षित कार्यकर्ता प्रक्रिया पर लगातार नज़र रखें। त्रुटिरहित मतदाता सूची से ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण संभव है।”
उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए अभियान में सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया।



अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि...
डभरा प्रवास के दौरान मंत्री गुरु साहेब ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि
अटल जी के विचार आज भी देश और छत्तीसगढ़ के विकास के प्रेरणास्त्रोत हैं।
कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक रामकुमार यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।



