वेनेज़ुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ ने अमेरिका के साथ सहयोग का दिया प्रस्ताव

कराकास। वेनेज़ुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ ने अमेरिका के साथ सहयोग करने की पेशकश की है। कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद जारी बयान में उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला शांति के लिए प्रतिबद्ध है और अमेरिका के साथ संतुलित एवं सम्मानजनक संबंधों की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है।
डेल्सी रोड्रिगेज़ ने अमेरिकी सरकार को अंतरराष्ट्रीय क़ानून के दायरे में सहयोग के एजेंडे पर आगे आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि उनका देश संवाद और सहयोग के माध्यम से क्षेत्रीय स्थिरता और शांति को प्राथमिकता देता है।
अपने बयान में रोड्रिगेज़ ने कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, हमारे लोग और हमारा क्षेत्र शांति और बातचीत के हकदार हैं, युद्ध के नहीं। यह हमेशा से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का संदेश रहा है और आज पूरे वेनेज़ुएला का भी यही संदेश है।”
उन्होंने आगे कहा कि वेनेज़ुएला को शांति, विकास, संप्रभुता और सुरक्षित भविष्य का अधिकार है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है कि वेनेज़ुएला की कमान अब अमेरिका के हाथ में है।



