रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल ने लॉन्च की ‘Power of 3’ पहल, आपातकालीन सेवाओं में रफ्तार और भरोसे का वादा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इस समय देशभर के शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञों का केंद्र बनी हुई है। रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल और इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (ISCCM) – रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय CRITICON रायपुर 2025 का भव्य शुभारंभ आज हुआ। यह आयोजन क्रिटिकल केयर मेडिसिन के क्षेत्र में देश के सबसे प्रमुख सम्मेलनों में से एक माना जा रहा है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर क्वालिटी CARE इंडिया लिमिटेड (QCIL) के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण खन्ना, CARE हॉस्पिटल्स के सीईओ डॉ. पवन कुमार, रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स के एमडी डॉ. संदीप दवे, डॉ. अब्बास नक़वी और डॉ. विशाल कुमार सहित देशभर के नामचीन चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीएम साय और डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से हो रहे नवाचारों और मरीजों की देखभाल के प्रति चिकित्सा समुदाय की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल के योगदान की प्रशंसा की।
“Power of 3” — रायपुर के लिए एक नई आपातकालीन स्वास्थ्य क्रांति...
इस अवसर पर QCIL के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण खन्ना ने रायपुर में रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल की नई पहल “Power of 3” की घोषणा की। यह पहल शहर में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति देने का संकल्प है।
इस अनोखी आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना में तीन ठोस वादे शामिल हैं…
- आपातकालीन कॉल 3 रिंग्स के भीतर रिसीव होगी
- एम्बुलेंस 30 मिनट के भीतर मरीज तक पहुंचेगी
- अस्पताल पहुंचने के 3 मिनट के भीतर इमरजेंसी डॉक्टर इलाज शुरू करेंगे
श्री खन्ना ने कहा…
“रायपुर आज स्वास्थ्य परिवर्तन के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। Power of 3 पहल गति, सटीकता और करुणा का प्रतीक है — जो आपातकालीन सेवाओं को एक नए मानक तक ले जाएगी। जब ज्ञान, नवाचार और उद्देश्य एक साथ आते हैं, तो हम हर नागरिक के लिए उत्तरदायी स्वास्थ्य प्रणाली की ओर एक कदम और बढ़ जाते हैं।”
“दो दशकों से छत्तीसगढ़ की सेवा में”
रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने कहा —
“पिछले दो दशकों से हमारा उद्देश्य विश्वस्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञता को छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति तक पहुँचाना रहा है। Power of 3 के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी भी आपात स्थिति में हर सेकंड मायने रखे — और हर मरीज को समय पर, सटीक और संवेदनशील इलाज मिले।”
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मौजूदगी, ज्ञान-साझा का मंच…
सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. मार्कस की उपस्थिति विशेष आकर्षण रही। उन्होंने इंटेंसिव केयर प्रबंधन में वैश्विक रुझानों पर अपने विचार रखे।
डॉ. यश जावेरी, डॉ. राजन कुमार और डॉ. सोनल अस्ताना जैसे प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने पैनल चर्चाओं में भाग लिया, जबकि देश के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश अदवाणी ने मुख्य भाषण दिया।
दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में सेप्सिस मैनेजमेंट, ECMO, न्यूरोक्रिटिकल केयर, हेमोडायनामिक मॉनिटरिंग जैसे विषयों पर कार्यशालाएं और इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल — नवाचार और विश्वास का पर्याय...
1992 में स्थापित रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल, CARE हॉस्पिटल्स ग्रुप का हिस्सा है और NABH से मान्यता प्राप्त है। अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक, रोबोटिक सर्जरी, विशेषीकृत ICU और 30 से अधिक सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध हैं। हाल ही में AHPI द्वारा 2025 में इसके 24×7 इमरजेंसी डिपार्टमेंट को सम्मानित किया गया।
CRITICON रायपुर 2025 ने न केवल चिकित्सा जगत को एक मंच पर लाया है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि छत्तीसगढ़ अब स्वास्थ्य उत्कृष्टता का नया केंद्र बन रहा है। रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल की Power of 3 पहल इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है — जहां समय, तकनीक और समर्पण मिलकर जीवन बचाने का नया मानक तय करेंगे।



