बैंक कर्मचारी ने 31 ग्राहकों से की ₹27 लाख की ठगी, गिरफ्तार

जगदलपुर। इंडसइंड बैंक के एक कर्मचारी ने बैंक और ग्राहकों के भरोसे को बुरी तरह तोड़ते हुए करीब ₹27.44 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। आरोपी ने 31 ग्राहकों से लोन की किस्त के नाम पर पैसे वसूले और फर्जी रसीद देकर रकम बैंक में जमा ही नहीं की।
पूरा मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पीड़ित ग्राहक भीमधर मौर्य ने पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसने मार्च 2023 में ट्रैक्टर खरीदने के लिए इंडसइंड बैंक से लोन लिया था। बैंक की जगदलपुर शाखा से उसे ₹10.30 लाख का लोन स्वीकृत हुआ। वह हर छह महीने में किस्त चुकाता था और इसका भुगतान बैंक कर्मचारी अमन कुमार साव को करता था।
भीमधर ने बताया कि अमन ने हर बार कंप्यूटर से प्रिंट की गई रसीद दी, जिससे उसे शक नहीं हुआ। अगस्त 2024 में उसने तीन बार में कुल ₹5.75 लाख जमा किए थे। लेकिन जब जुलाई 2025 में वह NOC लेने बैंक पहुंचा, तो उसे बताया गया कि लोन की राशि अभी भी बकाया है। जब उसने जमा की गई रसीदें दिखाईं, तो उन्हें फर्जी करार दिया गया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस अब इस धोखाधड़ी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।