Rahul Gandhi: ‘मैं राजा नहीं हूं, राजा बनना भी नहीं चाहता…’

राहुल गांधी ने कॉन्क्लेव में लगे “देश का राजा राहुल गांधी” नारों को तुरंत रोका, कहा – मैं लोकतंत्र में राजा बनने की सोच के खिलाफ हूं।
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आयोजित एनुअल लीगल कॉन्क्लेव 2025 के पहले सत्र ‘संवैधानिक चुनौतियां, नजरिया और राह’ में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया कि वह लोकतंत्र में “राजा बनने” की सोच के खिलाफ हैं और कभी भी ऐसा बनने की इच्छा नहीं रखते।
जैसे ही राहुल गांधी मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद कुछ लोगों ने नारा लगाया – “देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो।” लेकिन राहुल ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए नारों को रुकवाया। उन्होंने कहा-
“नहीं-नहीं बॉस। मैं राजा नहीं हूं। बनना भी नहीं चाहता हूं। मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं।”
"मैं जानता हूं, मैं आग से खेल रहा हूं" — राहुल का आत्ममंथन...
राहुल गांधी ने बताया कि उनकी बहन प्रियंका गांधी ने उन्हें चेताया था कि वह “आग से खेल रहे हैं”। इस पर उन्होंने जवाब दिया –
“मैं जानता हूं कि मैं आग से खेल रहा हूं।”
इस बयान को लेकर राजनीति के गलियारों में इसे एक साहसिक स्वीकृति और वर्तमान राजनीतिक माहौल में उनके दृढ़ रुख के रूप में देखा जा रहा है।
वकीलों से भी साझा किया निजी अनुभव...
कॉनक्लेव में राहुल गांधी ने अपने संवाद शैली पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह आम तौर पर सीधे मुद्दे पर बात करना पसंद करते हैं, जबकि उनकी बहन (प्रियंका गांधी) में अधिक धैर्य है।
“जो लोग हमसे मिलने आते हैं, वो इधर-उधर की बातें करते हैं, काम की बात मुश्किल से 5 मिनट करते हैं। मुझमें इतना धैर्य नहीं है। मैं साफ कहता हूं – बताइए, आप क्यों आए हैं, मुद्दा क्या है?”
उन्होंने इसे अपनी और बहन की कार्यशैली का प्रमुख अंतर बताया।
चुनाव आयोग के खिलाफ हमारे पास सबूत’
राहुल गांधी ने कहा, ‘महाराष्ट्र में जो हुआ, उसकी वजह से मैंने ज्यादा सोचा। अब यह मुद्दा गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर रहा है। मैं बिना सबूत के कुछ नहीं कह सकती था, लेकिन अब मैं बिना किसी संदेह के कहता हूं कि हमारे पास सबूत हैं।’
चुनाव आयोग की 'हकीकत' बताएंगे राहुल गांधी...
राहुल गांधी:-
हम पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था ठीक से काम नहीं करती। इसमें सेंध लगाई गई है। हमें सबूत ढूंढ़ने में 6 महीने लग गए। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चुनाव आयोग जो दस्तावेज़ मुहैया कराता है, उन्हें स्कैन या कॉपी नहीं किया जा सकता। चुनाव आयोग मतदाता सूची पर स्कैन और कॉपी प्रोटेक्शन क्यों लागू करता है?
वकीलों पर राहुल गांधी ने क्या कहा..?
एक राजनेता होने के नाते, हमारा एक बड़ा काम दूसरे राजनेताओं से मिलना होता है। जब आप किसी राजनेता से मिलते हैं तो वह मामूली मुद्दों पर बात करने में बहुत वक्त बताते हैं, अंतिम में जब जाने के लिए तैयार होते हैं, तब मुद्दे पर आते हैं। वहीं अभिषेक मनु सिंघवी हैं कि तत्काल मुद्दे पर आते हैं और 30 सेकेंड में मुझे बात बता देते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, ‘स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कांग्रेस पार्टी को देखें तो कई वकील अग्रणी भूमिका में थे। वकील कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हैं, और आप ही वो लोग हैं जिन्होंने संविधान की परिकल्पना की और उसके निर्माता रहे। लोकसभा चुनाव कैसे चुराया जाता है?’