एक बार फिर छत्तीसगढ़ में हुई कोरोना की इंट्री, स्वास्थ्य विभाग ने दिए जरूरी निर्देश…
रायपुर। देश में एक तरफ जहां कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने तबाही मचाई हुई है। तो वहीं अब छत्तीसगढ़ भी इसकी चपेट में आ रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के कहर के बीच छत्तीसगढ़ में लगभग रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। आज प्रदेश में 3 नए मामले मिले।
आपको बता दें इन नए मामलों में से 2 दुर्ग और एक गरियाबंद से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1 हजार 730 सैंपलों की जांच की गई थी। जिसमे से दुर्ग से 2 और गरियाबंद से एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना सक्रीय मरीजों की संख्या 7 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील कर रहा है। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी जा रही है।