भारतीय युवा कांग्रेस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक का हुआ समापन, “भारत जोड़ो यात्रा” के संदेश को देश के हर हिस्से तक पहुंचाने का लिया संकल्प…
नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक का “भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को देश के हर हिस्से तक पहुंचाने” के संकल्प के साथ हुआ समापन। बैठक में युवा कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी और राष्ट्रीय प्रभारी व एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू के नेतृत्व में उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य तौर पर इन तीन दिनों में, पहले दिन में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने, एआईसीसी कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने, और एआईसीसी संयोजक (कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यालय) व राज्यसभा सांसद सैय्यद नासिर हुसैन ने, एआईसीसी संयोजक गौरव पांधी ने, दूसरे दिन में एआईसीसी के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने, हिमाचल प्रदेश के नव नियुक्त उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने, राज्यसभा सांसद श्रीमती जेबी मैथर ने, और तीसरे दिन में एआईसीसी महासचिव (कर्नाटक प्रभारी) रणदीप सिंह सुरजेवाला ने, एआईसीसी सचिव और नव निर्वाचित हिमाचल प्रदेश विधायक आर एस बाली ने उपस्थित सभी साथियों को संबोधित किया।
तीन दिवसीय बैठक में अनेक विषयों पर गहन चिंतन और विचार विमर्श हुआ, बैठक की शुरुवात वंदे मातरम् गीत से हुई, जिसके उपरांत भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रभारी ने भी उपस्थित सभी लोगो को संबोधित किया।
संघठन के प्रमुख कार्यक्रम जैसे की “यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो”, “यूथ कनेक्ट कार्यक्रम”, “एक बूथ पांच यूथ”, आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में चुनाव मैनेजमेंट कार्यक्रम, पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही साथ देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महँगाई और बेरोज़गारी, नफरत और हिंसा व अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर भी तीन दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में इन तमाम मुद्दों पर चिंतन हुआ एवं आगे की रणनीति तय की गई।
भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कई मुख्य संकल्प संघठन की दृष्टि से और देश के ज्वलंत मुद्दों के नजरिए से पारित किए गए, जिसमे सबसे मुख्य मुद्दा रहा की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को देश के हर हिस्से तक पहुंचाना है, सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से इस संकल्प को पारित किया। बाकी सभी संकल्पों की प्रतिलिपि PDF के मध्यम से आप सभी को भेजी जा रही है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि तीन दिवसीय बैठक में चर्चा के बाद भारतीय युवा कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि भारत जोड़ो यात्रा के मुद्दो को जन जन तक पहुंचाने है और साथ ही साथ देश के आखिरी बूथ तक यूथ को जोड़ने है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा की लोकप्रियता से भाजपा और केंद्र सरकार डर गई है और इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कोविड प्रोटोकॉल के बहाने पत्र लिख रहे, पर यह यात्रा इन सब हथकंडों से प्रभावित नहीं होने वाली है, देश की जनता ने नफरत के खिलाफ एक जुट होकर प्यार के रास्ते पर चलने का फैसला कर लिया है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि विविधता में एकता भारत की पहचान है। इसी पहचान को बचाए रखने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को शुरू किया है। युवा कांग्रेस के साथियों ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस यात्रा के संदेश को विभिन्न माध्यमों से देशभर में पहुंचाने का संकल्प लिया है।