Raipur
BREAKING: खारिज हुई जमानत, 12 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में IAS समीर विश्नोई सहित सभी आरोपी…
रायपुर। कोयला परिवहन में अवैध लेवी और मनी लांड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किए गए कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को 12 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा। थोड़ी देर पहले ही स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत ने यह फैसला सुनाया है। इस फैसले के बाद कोयला कारोबारी सुनील की पत्नी जेल से रोते हुए बाहर निकलीं। उनके साथ परिजन भी थे।
इससे पहले बचाव पक्ष की ओर से ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठ चुके हैं और जमानत मांगी जा चुकी है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अपनी कार्रवाई को सही ठहराया है और जमानत का विरोध किया है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई, लेकिन लंबे समय के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया.