सीएम बघेल : बीजेपी ठग पार्टी, सावधान रहे…
रायपुर : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होने वाले है। कांग्रेस इस बार चुनाव की जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। हिमाचल चुनाव के लिए कई दिग्गज कांग्रेस नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी स्टार प्रचारक की सूचि में जगह दी गई थी और प्रचार शुरू होने के बाद से ही सीएम बघेल पूरे जोर शोर से पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सीएम बघेल आज हिमाचल के हरोली पहुंचे। हरोली में जनता को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, भाजपा पिछले पांच साल से प्रदेश की जनता को ठग रही है। जनता को ऐसे घोषणवीरों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा भाजपा ने अपनी एक भी घोषणा को पूरा नहीं किया है। उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है। बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल आज शाम 6 बजे रायपुर लौटेंगे।