भारी मात्रा में हुक्का फ्लैवर के साथ पॉट्स और चिलम पाइप जब्त, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
बिलासपुर : जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक हुक्का की अवैध बिक्री व पिलाने के आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में हुक्का फ्लैवर के साथ हुक्का पॉट्स, चिलम पाइप जब्त की है.
जिसकी कीमती 2 लाख रुपए है. बता दें कि जिले में गांजा , हुक्का बार, जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
जिस पर समस्त थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा थाना क्षेत्रों में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1.नीरज शाह पिता ललित शाह
2.विशाल केशरवानी पिता चिरजीवी बिलासपुर निवासी।