ChhattisgarhCrimeMahasamund
सरकारी शराब दुकान मे चोरी, गल्ले से लाखों रुपए पार
पिथौरा : छत्तीसगढ के महासमुंद जिले के शराब भट्टी से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. चोर शराब बिक्री से मिले लगभग 8 लाख 27 हजार रुपए के साथ सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी ले उड़े.मामला तेन्दुकोना थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंदेली चौकी के ग्राम भुरकोनी स्थित सरकारी शराब दुकान का है, जहां चोरों ने शराब बिक्री से जमाम सवा आठ लाख रुपए ले भागे.
घटना को कोई सबूत न रहे इसके लिए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी ले उड़े. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची जिला आबकारी विभाग की टीम जांच में जुट गई है. आबकारी विभाग के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मामले की जांच कर रहे हैं. मामले में शराब भट्टी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.